MP Mahua Maji’s Accident: लातेहार। झारखंड के लातेहार शहर में कुंभ से लौटते समय सांसद महुआ माजी की कार ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा (खटट) की सांसद महुआ माजी बुधवार 26 फरवरी को कुंभ से स्नान करके लौट रही थी कि लातेहर के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में महुआ माजी को चोटें आई हैं। Latehar MP Accident
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब सांसद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान करके वापिस लौट रही थीं तो झारखंड के लातेहर शहर के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई जिसमें महुआ माजी, सोमबित माजी (42), उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी (36) एवं ड्राइवर भूपेंद्र बस्के भी घायल हो गए। महुआ माजी समेत सभी घायलों को लातेहार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांसद को आगे के इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि दुर्घटना में राज्यसभा सांसद की बाईं कलाई में फ्रैक्चर हो गया।
पुलिस जांच के दौरान सांसद के कार चालक सोमबित माजी ने पुलिस को बताया कि वे संगम, महाकुंभ में पवित्र स्नान करके वापिस घर को लौट रहे थे तो लातेहर के पास नींद की झपकी आने के कारण उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सांसद व अन्य कईयों को चोटें आई हैं। Latehar MP Accident
Indonesia Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा इंडोनेशिया