भोपाल: मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा। मंदसौर के दलौदा में सोमवार रात 1000 से ज्यादा आंदोलनकारियों ने रेलवे फाटक तोड़ दिया। पटरियां उखाड़ने की कोशिश की। रात 11 बजे पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ा। नीमच, रतलाम, धार और मंदसौर के कई इलाकों में किसानों ने हिंसक प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात पर काबू में किए।
बने हालातों को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंदोलन से बने हालातों को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग की। इसमें सीएम ने कहा फसल की बंपर पैदावार होने पर किसान को कम कीमत पर अनाज बेचना पड़ता है, जिससे उन्हें नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में प्याज, तुअर, मक्का, मूंग समेत अन्य फसलों को लागत से अधिक रेट पर खरीदा जा सके, इसके लिए सरकार ने 1000 करोड़ का ‘मूल्य स्थरीकरण कोष’ बनाने का फैसला लिया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।