सांसद दुग्गल ने सुनी लोगों की समस्याएं

MP Duggal sachkahoon

प्रधानमंत्री ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फतेहाबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल पहुंची और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी। सांसद ने मौके पर ही कई समस्यायों का निपटारा किया व कुछ समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सांसद को बुक्के भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों की समस्याएं सुनते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है, उससे देश के हर नागरिक की समस्या का समाधान होगा। हर आदमी की समस्यायों के निदान के लिए ही राहत पैकेज की घोषणा की है ताकि लोग जो इस महामारी से प्रभावित हुए हैं उनका समाधान हो सके।

प्रधानमंत्री ने मनरेगा जैसी योजनाओ का बजट बढ़ाकर लोगों को आर्थिक सहायता देने का काम किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की छोटी शिकायतों को नजरअंदाज ना करें और सभी समस्याओं का समाधान करें। सांसद ने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है और इसी का परिणाम है कि देश में भाजपा का जनाधार और अधिक तेजी से मजबूत हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।