दिवंगत आत्माओं को भेंट किए श्रद्धासुमन
डबवाली (गुरसाहब इन्सां)। कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा (MP Deependra) ने अपने डबवाली दौरे के दौरान बीती सायं डबवाली अग्निकांड स्मारक स्थल पर पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। इस कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा, डॉ. केवी सिंह एवं हल्का विधायक अमित सिहाग उनके साथ थे। फायर विक्टम एसोसिएशन की ओर से विनोद बांसल व आचार्य रमेश सचदेवा ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें इस स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करवाने, डबवाली में फायर सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खोलने, दिवंगत आत्माओं के याद में विद्यार्थियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सैंटर शुरू करने तथा एक म्यूजियम बनाने की मांगों के साथ 23 दिसंबर को राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा दिवस के नाम से मनाया जाने की भी मांग रखी।
सांसद हुड्डा ने कहा कि वह जीरो ऑवर में राज्यसभा में इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी इंस्टीच्यूट तो यहां अब तक बन जाना चाहिए था, बच्चों की याद में कम्प्यूटर व आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस ट्रेनिंग सैंटर भी जरूर बनना चाहिए।
राष्ट्रीय स्मारक बनवाकर ही दम लूंगा: सांसद
हल्का विधायक अमित सिहाग ने सांसद हुड्डा को बताया कि किस प्रकार उनके भरसक प्रयासों से इसे राज्य स्तरीय स्मारक बनाने के लिए सरकार जल्दी ही योजना को अमलीजामा पहनाने जा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वह इसे राष्ट्रीय स्मारक बनवाकर ही दम लेंगे।
डॉ. सिंह ने बताया कि डबवाली त्रिवेणी शहर है और डबवाली के हर परिवार ने जो कष्ट भोगा है वह कष्ट और भी बढ़ जाता है जब पीड़ित लोग इस स्मारक की ऐसी जीर्णशीर्ण हालत देखते हैं और अग्नि सुरक्षा के लिए तमाम सरकारों द्वारा किसी भी तरह की कोई न तो ट्रेनिंग दी जा रही है और न ही कोई इंस्टीच्यूट बनाए जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।