कंप्यूटर बाबा ने लगाए सरकार पर आरोप

MP Assembly Elections : Computer baba Imposed government charges

23 नवंबर को जबलपुर में संतों से मुलाकात करेंगे

इंदौर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य सरकार पर नर्मदा नदी की सफाई और पौधारोपण को लेकर कई आरोप लगाए हैं। प्रदेश के इंदौर में कंप्यूटर बाबा के आमंत्रण पर ही हुए एकदिवसीय संत समागम में संतों को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने नर्मदा सफाई और नदी के दोनों ओर पौधारोपण करने के नाम पर जमकर घपला किया है। इस दौरान कंप्यूटर बाबा नर्मदा का जिक्र करते हुये रोने भी लगे। उन्होंने व्यापमं घोटाले का संदर्भ देते हुए भी सरकार पर आरोप लगाए। संत समागम कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संत शामिल हुये। कंप्यूटर बाबा ने मंच से अपने आगामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुये कहा वे ग्वालियर में आगामी 30 अक्टूबर, खंडवा में 4 नवंबर, रीवा में 11 नवंबर और 23 नवंबर को जबलपुर में संतों से मुलाकात करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।