पूर्व मंत्री की हार को लेकर भी कसा तंज
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। रोहतक लोकसभा सीट से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा दिए बयान कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की ओर आंख उठाने वाले की आंख निकाल ली जाएंगी और हाथ उठाने वाले का हाथ काट लिया जाएगा। बादली के विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद अरविंद शर्मा ने जिस अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, वो भाषा किसी सड़क छाप गुंडे मवाली की भाषा है। डॉ. वत्स ने कहा कि एक सासंद को इस प्रकार की भाषा शोभा नहीं देती है। किलोई गांव के मंदिर में मनीष ग्रोवर को बंधक बनाए जाने के पीछे राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का हाथ बताकर भाजपा के नेता तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न करना चाहते हैं। दीपेन्द्र पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। अगर भाजपा के पास कोई सबूत है तो उन्हें देना चाहिए।
विधायक ने कहा कि भाजपा 2016 जैसा माहौल फिर से प्रदेश में बनाना चाहती है। 2016 में जाट व सैनी समाज को आपस में टकराने के लिए माहौल बनाया गया था। ठीक इसी प्रकार अब ब्राह्मण व जाट समाज के बीच टकराव का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में किसी को भी जहर नहीं घोलने दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि सांसद अरविन्द शर्मा ने कहा कि उन्हें सांसद बनाने में मनीष ग्रोवर का योगदान है। अगर मनीष ग्रोवर इतने बड़े नेता है तो वे स्वयं चुनाव क्यों हार गए। विधायक ने कहा कि हरियाणा के भाईचारे को बिगाड़ने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की जाए। जिससे घर की रसोई चलाने में दिक्कत न हो। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव उदयभान, सुभाष गुर्जर, ईश्वर वत्स, दीपक वत्स सहित अन्य भी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।