कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया कि यूक्रेन में घोषित सभी मानवीय गलियारों में आवाजाही हुई और हजारों लोग उनका लाभ उठाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने में सक्षम हुए। जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिन मानवीय गलियारों पर सहमति बनी थी, उनमें आवाजाही हुई। हम आज 12,729 लोगों को निकालने में कामयाब रहे। मारियुपोल के लिए मानवीय कार्गो रविवार दोपहर पहुंचना चाहिए। इस बीच रूस के राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केन्द्र के प्रमुख मिखाइल मिजिंटसेव ने कहा कि यूक्रेन ने मारियुपोल से रूस में नागरिकों को मानवीय रूप से निकालने के रूस के कई प्रयासों को बाधित कर दिया है।
उन्होंने ने यूक्रेनी सैनिकों पर मानवीय गलियारों पर निर्धारित व्यवस्था का उल्लंघन करने और पूर्व की ओर भागने की कोशिश करने वाले लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एसबीयू लोगों को रूस जाने से रोकने के लिए नजर रख रही है और बड़े पैमाने पर तलाशी और गिरफ्तारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर यूक्रेनी खुफिया सेवा ने कहा कि रूसी सेना ने कीव क्षेत्र में एक निकासी काफिले पर हमला किया, जिसमें सात नागरिकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमले के बाद आक्रमणकारियों ने बचे हुए लोगों को वापस पेरेमोहा गांव की तरफ मुड़ने के लिए मजबूर किया और अब वह उन्हें गांव से बाहर नहीं आने दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रूस हमले की शुरूआत से ही नागरिकों को निशाना बनाने के दावों को नकारता आया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।