सही दिशा में बढ़ें

Move in the right direction
नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए लंबे-चौड़े कद वाला एक कलाकार अपना सामान और संगीत वाद्य लेकर रेलवे स्टेशन पर उतरा। उसने टैक्सी वाले को इशारे से बुलाया और कहा – ‘सैंड होटल ले चलो।’ टैक्सी वाले ने कहा, ‘सौ रुपए लगेंगे।’ वह व्यक्ति शहर में नया आया था, लेकिन उसे यह पता था कि यह होटल स्टेशन से सिर्फ दो किलोमीटर दूर है। हालांकि उसे टैक्सी के किराये के बारे में नहीं पता था। वह बोला – ‘आप तो लूट रहे हैं। मेरे अंदर इतनी ताकत है कि मैं अपना सामान उठा कर सैंड होटल चला जाऊं।’ वह व्यक्ति काफी दूर तक सामान लेकर निकल गया। अब उसे सामान के साथ चलना काफी भारी पड़ रहा था। उससे चलना मुश्किल हो गया था कुछ देर बाद उसे वही टैक्सी वाला जाते हुए दिखा।
उसने टैक्सी वाले को रोककर पूछा, ‘अब तो मैने आधे से ज्यादा दूरी तय कर ली है, अब सैंड होटल के कितने रुपये लोगे?’ टैक्सी वाला बोला- 200 रुपए। वह व्यक्ति फिर गुस्से से भर गया, ‘वहां से सौ रुपए, यहां से दो सौ रुपए?’ टैक्सी वाले ने कहा, ‘श्रीमान जी, आप होटल की विपरीत दिशा में चल रहे हैं। अब आप उस से और भी दूर आ चुके हैं।’ अब वह व्यक्ति चुपचाप टैक्सी में बैठ गया। कोई भी काम आनन-फानन में शुरू करने के बजाय हमें पहले उसके हर पहलू पर गंभीरता से सोच लेना चाहिए। आपकी दिशा सही होगी, तभी मेहनत रंग लाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।