इंडोनेशिया के माउंट सोपुतान ज्वालामुखी में विस्फोट

Mount Soputan Volcano

प्रवक्ता सुतुपो पुर्वाे नुग्रोहो ने जानकारी दी | Mount Soputan Volcano

जकार्ता (शिन्हुआ)। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत स्थित माउंट सोपुतान ज्वालामुखी(Mount Soputan Volcano) में रविवार को विस्फोट हो गया जिसके कारण आसमान की ओर 7.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक राख का ढ़ेर हवा में उछला। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतुपो पुर्वाे नुग्रोहो ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी में दो बार विस्फोट हुए।

पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार 7:43 बजे हुआ, तब राख का ढ़ेर सात किलोमीटर की ऊंचाई में हवा में उड़ा था जबकि 8:57 बजे हुए विस्फोट में राख का ढ़ेर 7.5 किलोमीटर ऊंचा उड़ा था। नुग्रोहो ने कहा कि राख और लावा ज्वालामुखी के दक्षिण पश्चिम और दक्षिणी इलाके में फैल गया। लोगों ने करीब 30 मिनट तक झटके भी महसूस किये।

उन्होंने कहा,‘ज्वालामुखी से गर्म और ठंडे लावा के प्रवाह को देखते हुए लोगों को ज्वालामुखी से चार किमी की परिधि में गतिविधियां करने से रोक दिया गया है। ज्वालामुखी के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में कोई 6.5 किमी के क्षेत्रफल में जाने को असुरक्षित घोषित किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।