श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़ के समीप मोटरसाइकिल के अचानक सामने आए नीलगाय से टकराने से एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि चक 9-एसजेएम निवासी मांगीलाल जाट (30) कल शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल पर अपने गांव से निकटवर्ती गांव सरदारगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने के लिए जा रहा था। जब वह सरदारगढ़ गांव के नजदीक पहुंचा, तभी अचानक नीलगाय सामने आ गई, जिससे मोटरसाइकिल टकरा गया। वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे लोगों ने सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया तो मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों के सुपुर्द कर दी।मृतक के भाई कृष्णलाल जाट निवासी साहूवाला द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। Sri Ganganagar News
बारात से लौट रही स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसे में 4 मरे