बारिश में सड़क पर बन्द हुई मोटरकार, पुलिसकर्मियों ने धक्का दे निकाली बाहर

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। आज सुबह बस स्टैंड पाली चौक, बस स्टैंड पर सड़क पर बहते हुए बारिश के पानी में एक मोटरकार जिसे महिला विधयावती मोहना चला रही थी, अचानक बन्द हो गई। जिसके कारण सड़क पर यातायात गंभीर रुप से बाधित गया। बस स्टैंड चौकी प्रभारी उमेश कुमार उनकी टीम सहायक उप निरीक्षक सतपाल, मुख्य सिपाही राकेश और सिपाही चेती लाल ने बस स्टैंड के सभी चौकों को सभालते हुए यातायात को कन्ट्रोल किया। वहां मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को स्वयं धक्का देकर पानी से बाहर निकाला। तब जाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी। इसके साथ ही पुलिस चौकी सैक्टर-11 में एक सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग उम्र करीब 60 साल जिसकी गाड़ी नम्बर एच आर 51 बी वी 9286 एक गड्ढे में फंस गई है। जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए क्रेन की मदद से गाड़ी बाहर निकालकर बुजुर्ग व्यक्ति को फारिख किया, जिस पर उसने तह दिल से धन्यवाद किया। पूरे भारत में लगातार बारिश के बाद अब दिल्ली एनसीआर में भी मानसूनी बारिश के कारण आमजनों को यातायात की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको सज्ञांन में लेते हुए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जन हित में एडवाइजरी जारी की है। दो पहिया वाहन चालकों को बारिश के दौरान अंडर पास के नीचे खड़े नहीं होना चाहिए। तेज बारिश में मोटरकार, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की गति सामन्य होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।