सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

Road Accident sachkahoon

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। बहुअकबरपुर थाना के अंतर्गत डोभ बाईपास के पास अज्ञात वाहन की चपेट (Road Accident) में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गांव मकीमपुर जिला सोनीपत निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई हरीश घर से मोटरसाइकिल लेकर अपनी ससुराल गांव डोभ के लिए गया था, जब हरीश गांव के समीप आउटर बाईपास पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे हरीश गंभीर रूप से घायल (Road Accident) हो गया। राहगीरों द्वारा हरीश को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नरेश ने बताया कि बीस सिंतबर 2020 को उसके भाई हरीश की शादी हुई थी वह अपनी ससुराल में रह रहा था। पुलिस ने इस संबंध में नरेश की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।