लूटपाट करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

Jind News
Narwan News: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: थाना मोती नगर पुलिस ने लूटपाट करने वाले 5 बदमाश को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान रवि कुमार उर्फ गोलू निवासी बिहार हाल निवासी मोहल्लो किशोर नगर लुधियाना और राहुल पुत्र मदन लाल निवासी गांव बीजगामा जिला हरदेई हाल निवासी मोहल्ला किशोर नगर, रोहित कुमार मोहितो वासी चोहान गली मोहल्ला अमर कालोनी, रघबीर सिंह पुत्र अमरजीत लाल वासी गली नं. 1 अशोक विहाल कालोनी के रूप में हुई है। Ludhiana News

थाना मोती नगर के एसएचओ वरिंदरपाल सिंह उप्पल ने बताया कि आरोपियों को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी इससे पहले भी चोरी, लूटपाट की तीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इन पर थाना मोती नगर में में पहले से मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी का मोटरसाइकिल कब्जे में ले लिया। इसके अलावा दूसरे मामले में आरोपी सागर पुत्र महिंदरपाल निवासी मंदिर वाली गली नजदीक बंटी ढाबा शेरपुर को गिरफ्तार किया गया है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:–  खाद की चेकिंग को लेकर कृषि विभाग की टीमें सक्रिय