माताओं ने सीखा संस्कार-समाज सेवा का महत्व

Hanumangarh News
माताओं ने सीखा संस्कार-समाज सेवा का महत्व

विद्या भारती के सचिव महेन्द्र कुमार दबे ने दिया प्रेरणादायक संदेश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन के आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें माताओं और विद्यालय स्टाफ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएलआर दया मिगलानी, विशिष्ट अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर पूनम कुमावत थीं। अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग टिब्बी की महिला पर्यवेक्षक जंगीर कौर ने की। Hanumangarh News

मुख्य वक्ता विद्या भारती जोधपुर के सचिव महेन्द्र कुमार दबे ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से सीख लेकर माताओं को बच्चों में श्रेष्ठ संस्कार निर्माण के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि हमें शिवाजी, ध्रुव और प्रहलाद जैसे महान बालकों का निर्माण करना है, तो हमें घर से ही संस्कारों की शुरुआत करनी होगी। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों के अनुरूप ढालें। मुख्य अतिथि दया मिगलानी ने विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विद्यालय के अनुशासन और शिक्षा पद्धति की प्रशंसा | Hanumangarh News

विशिष्ट अतिथि पूनम कुमावत ने महिलाओं से अपनी शक्तियों को पहचानने और समाज में अपनी पहचान स्थापित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अध्यक्ष जंगीर कौर ने विद्यालय के अनुशासन और शिक्षा पद्धति की प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के लिए आदर्श बताया। इस दौरान छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राजस्थानी लोकनृत्य और कविताओं ने माताओं का दिल जीत लिया। प्रधानाचार्य सुदर्शन सोनी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। माताओं ने विद्यालय के विकास के लिए अपने सुझाव दिए। समारोह में विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष रमेश छाबड़ा, दीपक जांगिड़, प्रियंका बजाज आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में हुडको से आरटीडीसी ने किया 415 करोड़ का करार