बीआईटी में Mother’s Day सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन

Mother's-Day
मदर्स डे पर बीआईटी में उपस्थित छात्र छात्राऐं। Mirapur

Mirapur। (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। बीआईटी में Mother’s Day सेलिब्रेशन के रूप में जीजाबाई द प्राइड मदर के रूप में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्थान में अध्ययनरत छात्र एवम छात्राओं की माताओं को संस्थान में आमंत्रित कर स्वागत किया गया। संस्थान ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक टूर का आयोजन किया जिसमें छात्र एवम छात्राएं अपनी माता के साथ हस्तिनापुर के टूर पर उनके साथ जा सकते है। इस टूर का छात्रों को कोई शुल्क देय नही है। यह संस्थान की ओर से मातृ शक्ति के लिए उनके द्वारा अपने बच्चों के समर्पण के लिए था।

समस्त मातृत्व शक्ति को नमन ओर सम्मनित कर सूक्षम जलपान के उपरांत संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल ,सह निदेशक डॉ राघव मेहरा , सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, एमसीए विभागाध्य अजय सिंह ने संयुक्त रूप से बस को झंडी दिखाकर हस्तिनापुर भ्रमण के लिए रवाना किया।

इस कार्यक्रम की संयोजिका शीतल राजपूत ने बताया की हस्तिनापुर भ्रमण के साथ-साथ वहां पर छात्रों की माताओं के लिए खेलो का आयोज किया जाएगा और जो विजेता रहेंगी उन्हें संस्थान द्वारा पुरस्कृत ओर संम्मानित किया जाएगा। इसअवसर पर समस्त खेलो में जो प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी उन्हें जीजाबाई -द प्राइड मदर से संम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल सैनी,अंशिका अग्रवाल, आकाश शर्मा, सुनील शर्मा ,वर्षा राजपूत, रिहाना,भावना शर्मा,विनीत कुमार,आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।