पिता बोले-ससुराल वाले दहेज में क्रेटा मांग रहे थे | Nuh News
नूंह (सच कहूँ न्यूज़)। Nuh Crime News: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना में दहेज में क्रेटा न मिलने पर 2 बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के करीब 1 दर्जन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Nuh News
घटना बीते कल सिरोली गांव की है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक महिला के पिता जुहरू खां ने बताया कि उनकी बेटी बसमीना की शादी करीब 10 वर्ष पहले मुस्तुफा निवासी सिरौली के साथ हुई थी और उसकी लड़की के 2 बच्चे थे और वह गर्भवती भी थी। शादी में क्रेटा गाडी न देने पर ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही लड़की पर तरह-तरह की यातनाएं देकर दबाव बनाकर मारपीट कर क्रेटा लाने के लिए बात करते थे। Nuh News
यह भी पढ़ें:– झाड़खेड़ी में मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग