हनुमानगढ़। गांव धोलीपाल में घर के बाहर खड़ी सास-बहू पर गांव के ही एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। लाठी से लैस होकर किए गए हमले में सास चोटें लगने से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में गांव धोलीपाल के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
मारपीट में घायल हुई सास को करवाया अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार चिमनलाल (50) पुत्र लूणाराम भाट निवासी गांव धोलीपाल पीएस सदर ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि शुक्रवार की सुबह करीब 8.30 बजे उसकी पत्नी बिमला देवी व पुत्रवधू सपना घर के दरवाजे के बाहर खड़ी थी। तभी वहां पर कृष्ण रॉयल पुत्र पूर्ण कुमार रॉयल निवासी धोलीपाल लाठी लेकर आया और उसकी पत्नी बिमला देवी व पुत्रवधू सपना के साथ मारपीट करने लगा। कृष्ण रॉयल ने उसकी पत्नी बिमला के पैरों-टांगों, सिर व अंगुलियों पर लाठी मारी। बिमला व सपना ने जोर-जोर से शोर मचाया तो कृष्ण रॉयल भाग गया और जाते-जाते धमकी दी कि आज तो बच गई।
आइंदा मौका मिला तो उसे व उसके परिवार को नहीं छोड़ेगा। झगड़े के दौरान उसकी पुत्रवधू सपना के गले में पहनी सोने की तबीती गिर गई। मारपीट में घायल उसकी पत्नी बिमला देवी को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। चिमनलाल के अनुसार इस घटना के बाद से वह व उसका परिवार डरा हुआ है। कृष्ण रॉयल उसे व उसके परिवार के साथ कभी भी कोई घटना घटित कर सकता है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल राजेन्द्र के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News