-
पुलिस ने मौके पर बरामद की जहर की शीशी
-
शव कब्जे में लेक शुरू की जांच
बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहर के सेक्टर-7 स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगलने से मां-बेटा की मौत हो गई। प्रारम्भिक तौर पर मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है। मृतकों की पहचान करीब 45 वर्षीय दिनेश और करीब 65 वर्षीय रामरती के रूप में हुई है। दिनेश मूल रूप से रोहतक के कबूलपुर का रहने वाला था। पिछले कुछ समय से सेक्टर-7 हाउसिंग बोर्ड में किराए पर रह रहा था। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब पांच बजे दिनेश उठा और अपनी मां के कमरे में गया। उसकी मां उल्टियां कर रही थी। कुछ देर बाद दिनेश की तबीयत भी बिगड़ गई। उसकी पत्नी ने देखा तो उसको संभाला।
दिनेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, रामरती पहले ही दम तोड़ चुकी थी। वहीं सूचना पाकर सेक्टर-7 थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मौके पर पुलिस को जहर की शीशी बरामद हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन जांच के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।