Kota(राजेन्द्र)। राजस्थान में कोटा दक्षिण के स्थाई महंगाई राहत शिविर में पंजीकरण कराकर जयपुर के चौमू के रहने वाले करण ने अपनी मां एवं दादी के लिए योजनाओं का लाभ दिला दिया। करण ने बताया कि उन्होंने कोटा के स्थाई महंगाई राहत शिविर में पंजीकरण कराया जिसके बाद उनकी मां को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 100 यूनिट घरेलू मुफ्त बिजली, अन्नपूर्णा फ्री राशन पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है। वहीं करण की दादी को पेंशन, 100 यूनिट घरेलू मुफ्त बिजली, अन्नपूर्णा फ्री राशन पैकेट, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है।
है मामला
करण कहते हैं उनको उम्मीद नहीं थी कि कोटा में रहकर चोमू में बैठी मां और दादी को इन योजनाओ का लाभ इतनी आसानी से मिल जाएगा। उन्होंने राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए कहा राज्य में किसी भी जिले के किसी भी कैम्प में पंजीकरण कराने की सुविधा, सरल, स्वच्छ, और सुशासन की मिसाल है। हर वो युवा जो अपने जिले से, घर से, गांव से बाहर जाकर राजस्थान के अन्य जिले में नौकरी या पढ़ाई कर रहा है उसके लिए योजनाओं का लाभ पाना आसान है और इससे उसके समय की भी बचत हो रही है।