देहरादून (एजेंसी)। Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के जनपद टिहरी अंतर्गत, तोली गांव में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण एक मकान गिरने से मां, बेटी की मौत हो गई। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के राहत दल ने दोनों के शवों को मलवे से निकाल कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। एसडीआरएफ के कमांडेंट, आईपीएस, मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को कहा कि टिहरी गढ़वाल के थाना घनसाली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की आशंका है। Uttarakhand Landslide
उन्होंने बताया कि घटना स्थल बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूरी पर है, जिसमें एक किलोमीटर पैदल मार्ग है। इस सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर खोज शुरू की। गहन खोज के दौरान, मलबे में दबी महिला सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष तथा उसकी पुत्री अंकिता, उम्र 15 वर्ष के शव मलवे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मिश्रा ने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए रेस्क्यू टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें:– Niti Aayog Meeting: मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक, इंडिया समूह ने किया बहिष्कार