तीन दिन के रिमांड पर भेजा
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा राजस्थान में दर्ज हत्या, लूट, छीना झपटी, एटीएम फ्रॉड, हत्या का प्रयास, चोरी व आपराधिक साजिश इत्यादि के करीब 120 आपराधिक मामलों में अति वांछित आरोपित रामबीर बहराना(Most Wanted Prize Crooks) को एसटीएफ सोनीपत यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपित को झज्जर अदालत में पेश करते हुए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। जिसे आगामी कार्यवाही हेतु सीआइए टू बहादुरगढ़ के हवाले किया गया।
सीआइए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ठेके में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद की रंजिश पर पांच सितंबर 2021 को रामबीर व प्रदीप उर्फ धोला निवासी बहराना ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव बहराना के क्षेत्र में गोलियां मारकर प्रवीण की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। थाना दुजाना में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए रामबीर ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने गांव बहराना निवासी प्रवीन की पूर्व योजना के अनुसार बीती पांच सितंबर को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोलियां मारकर हत्या करने की आपराधिक वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के पश्चात सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। रामबीर(Most Wanted Prize Crooks) ने हत्या की उपरोक्त वारदात के अतिरिक्त अन्य कई आपराधिक वारदातों के संबंध में खुलासा किया है।
आरोपित के खिलाफ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा राजस्थान में दर्ज हत्या, लूट, छीना झपटी, एटीएम फ्राड, हत्या का प्रयास, चोरी व आपराधिक साजिश इत्यादि के करीब 120 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीन दिन के रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित से हत्या की उपरोक्त वारदात में और कौन-कौन आरोपित शामिल थे, के संबंध में खुलासा होने की संभावना है। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।