लालबत्ती पर वाहन चालक नहीं करते नियमों का पालन
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: जल्दबाजी में लालबत्ती पर नियमों का उल्लंघन करने से अधिकतर सड़क हादसे होते हैं। इसके बावजूद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आते। शहर के विश्वकर्मा चौक, पुराना बस स्टैंड चौक और लघु सचिवालय के पास बने चौराहें पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल लगाया गया है। लेकिन वाहन चालकों को इससे कोई सरोकार नहीं है। वे अपनी मर्जी से ही वाहन निकाल रहे हैं।
नियम कायदों के प्रति वाहन चालकों की यह उदासीनता कभी भी जान पर भारी पड़ सकती है। चौराहे से निकलने वाले अधिकतर वाहन चालक न तो लाल बत्ती देखते हैं और न ही हरी। उन्हें तो अपने हिसाब से निकलना है। जैसे ही जगह देखी तो गाड़ी आगे बढ़ा दी। कुछ लोग लाल बत्ती देखकर रुकते भी है तो उन्हें बत्ती हरी होने तक इंतजार करना गवारा नहीं होता, कुछ देर रुककर वे भी आगे बढ़ जाते हैं। जिससे कई बार वाहनों के आमने-सामने की टक्कर होते-होते बचती है। चौराहें पर ही लोगों के बीच बहस होती भी देखी जा सकती है। Narwana News
चौराहे पर मुड़ते समय भी वाहन चालक नियमों का ध्यान नहीं रख रहे हैं। इस तरह नियमों की अनदेखी कभी भी भारी पड़ सकती है। वाहनों के टकराने से गंभीर चोट लगने पर जान भी जा सकती है।दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर चौराहे पर यातायात अधिक है। ऐसे में लाल बत्ती होने पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतरे लग जाती है। पुलिस कर्मचारी तैनात न होने से लोगों को सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है। वाहन चालक चौराहे पर लाल बत्ती होने पर भी गाड़ी दौड़ाते निकल जाते हैं। ऐसे में कई बार तो लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। Narwana News
इलेक्शन ड्यूटी के चलते मुलाजिमों की कमी होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल पर समस्या आ रही। सिग्नल पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी लगातार किये जा रहे हैं। लोगों को भी यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। अधिकतर दुर्घटनाएं लोगों की लापरवाही के कारण ही होती हैं। महादेव एएसआई, इंचार्ज ट्रैफिक पुलिस नरवाना।
यह भी पढ़ें:– मंदबुद्धि युवक के लिए मसीहा बन पहुंचे डेरा श्रद्धालु