2059 घरों और अन्य स्थानों परमिला मच्छरों का लार्वा, 562 चालान काटे

Mohali News
Mohali News: 2059 घरों और अन्य स्थानों परमिला मच्छरों का लार्वा, 562 चालान काटे

जान भी ले सकता है खतरनाक मच्छर: डॉ. रेणु

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Mohali News: मोहाली जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए मार्च महीने से जिलेभर में सर्वेक्षण, स्प्रे और जागरूकता अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य कर्मियों ने मार्च महीने से जिले में 1,34,677 घरों और अन्य स्थानों का सर्वेक्षण किया है। 2059 घरों और अन्य स्थानों पर मच्छरों के लार्वा पाए गए हैं और उल्लंघन करने वालों को एमसी द्वारा 562 चालान जारी किए गए हैं और अन्य को सख्त चेतावनी दी गई है। Mohali News

सिविल सर्जन के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने इस दौरान कुल 4,33, 379 कंटेनर जैसे कूलर, फ्रिज ट्रे, गमले, खाली टायर, डिब्बे व अन्य कंटेनरों की जांच की और 2059 कंटेनरों में लार्वा पाए गए। स्वास्थ्य विभाग हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दे रही है। टीमें स्कूलों में जाने के अलावा अन्य स्थानों पर आईईसी गतिविधियों के माध्यम से भी जागरूकता ला रही हैं। Mohali News

कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ. रेणु सिंह और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छर का लार्वा कुछ ही दिनों में खतरनाक मच्छर में बदल सकता है जो किसी व्यक्ति की जान भी ले सकता है। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि इन दिनों ठंड के मौसम के कारण डेंगू मच्छर नहीं फैलते जबकि इन दिनों भी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के पनपने का खतरा बना रहता है। Mohali News

यह भी पढ़ें:– झुंबा में सात एकड़ में सरकारी गौशाला लगभग बनकर तैयार