झिंझाना। तीन दिन से लगातार आ रहे घने कोहरे के कारण दिन निकलने के बाद भी छाया रहा अंधेरा मेरठ करनाल हाईवे व कैराना थाना भवन मार्ग पर घने कोहरे के कारण फोग लाइट जला कर रेंगते दिखाई दिये वाहन,चालक खिड़कियों से मुंह बाहर निकाल कर वाइट पट्टी के सहारे वाहन चला रहे,वहीं दो दिन में कोहरे के चलते हुए सड़क दुर्घटना में दो चालकों की हुई मौत।
मौसम की बदलती करवट से जहां ठिठुरन बढ़ी है,वहीं कोहरे ने भी तीन दिन से लगातार अपनी दस्तक देकर जनजीवन पर अपना असर दिखाया है। जिसमे शनिवार की सुबह भी कोहरे से चलते अंधेरा छाया रहा। जिसके चलते मेरठ करनाल हाईवे, कैराना थानाभवन मार्ग पर वाहनों का आवागमन कीड़ी की चाल रेंगते हुए मिला।
जिसमे घने कोहरे के चलते फोग लाइट एवं हाईवे पर सफेद पट्टी के सहारे वाहन चालक चलते रहे।वही घने कोहरे के चलते मेरठ करनाल हाईवे पर लगातार दो दिन में दो वाहन चालकों की मौत हो गई है। मेरठ करनाल हाईवे पर चौड़ीकरण को लेकर चल रहे कार्य से कोहरे में दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ रही है। जिसके लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों के साथ साथ वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।