रबात 22 फरवरी (एजेंसी)
मोरक्को की सरकार ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें मोरक्को के विदेश मंत्री नासिर बोरिटा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच एक गुप्त मुलाकात की बात कही गयी है। मोरक्को की सरकार के प्रवक्ता मुस्तफा अल खल्फी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मोरक्को अफवाहों का जवाब नहीं देता है।”
हाल के दिनों में इजरायली मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक बाेरिटा और नेतन्याहू के बीच गत वर्ष सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर एक गुप्त मुलाकात हुई थी। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बैठक की पुष्टि करने से इंकार किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा,“ हम उन देशों के साथ संपर्क पर टिप्पणी नहीं करते हैं जिनके साथ इजरायल के कोई औपचारिक संबंध नहीं हैं।”
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।