Anti-drug Campaign:जिले भर में नशा तस्करों के दो हजार से अधिक ठिकानों पर दबिश, तस्करों में मचा हडक़ंप!

Anti-drug Campaign

नशे के खिलाफ चलाया एकदिवसीय विशेष अभियान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में शुक्रवार को जिले भर में नशे के खिलाफ एकदिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस टीमों ने नशीले व मादक पदार्थों खासकर स्मैक-हेरोइन बेचने का कारोबार करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके घरों में दबिश देकर तलाशी ली। जिले में नशा तस्करों के करीब दो हजार से अधिक ठिकानों पर सैकड़ों पुलिस कर्मियों की ओर से दबिश दिए जाने की बात सामने आई। जिला मुख्यालय पर नशे का गढ़ माने जाने वाले खुंजा इलाके में जंक्शन व टाउन पुलिस थानों के दो सौ पुलिस कर्मियों के जाप्ते ने पुलिस अधीक्षक अरशद अली की उपस्थिति में चिह्नित सक्रिय नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली। एएसपी जनेश तंवर, डीएसपी मीनाक्षी सहित जंक्शन, टाउन, महिला व सदर पुलिस थानों के प्रभारियों ने स्वयं घर-घर जाकर तलाशी ली। Anti-drug Campaign

कार्रवाई के चलते खुंजा का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

इस कार्रवाई के चलते खुंजा का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जिले भर में एक साथ अचानक पुलिस छापेमारी से नशा तस्करों में हडक़ंप मच गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस कुछ लोगों को डिटेन कर थाना ले गई और पूछताछ की। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने क्या कुछ बरामद किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस अधीक्षक ने दोपहर बाद बरामदगी आदि के संबंध में जानकारी देने की बात मीडियाकर्मियों को कही। एसपी अरशद अली ने बताया कि पूरे जिले में एनडीपीएस खासतौर पर हेरोइन, स्मैक बेचने का कारोबार करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को एकदिवसीय अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से घरों की तलाशी लेकर वेरिफिकेशन किया गया कि कौन-कौन लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर जंक्शन के खुंजा में नशे का धंधा करने वाले लोग अधिक हैं। इसकी बार-बार शिकायतें मिल रही थीं। खुंजा में इस तरह का धंधा करने वाले 143 सक्रिय व्यक्तियों को चिह्नित किया गया जिनकी पहले एनडीपीएस एक्ट के मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है और चालान हो चुका है। इन नशा तस्करों के घरों में दबिश देकर तलाशी ली गई। मौके से कई लोगों को डिटेन किया गया है। डिटेन किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। Anti-drug Campaign

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमत में भारी गिरावट! चांदी भी हुई सस्ती!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here