राजस्थान में अब तक दो करोड़ 38 लाख 94 हजार से अधिक कोरोना टीके लगे

Malaria Vaccine

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे टीकाकरण के तहत अब तक दो करोड़ 38 लाख 94 हजार से अधिक कोरोना टीके लग चुके है। चिकित्सा विभाग के अनुसार शनिवार तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी दो करोड़ 38 लाख 94 हजार 632 खुराक लग चुकी हैं। इनमें एक लाख 20 हजार 683 टीके निजी अस्पतालों में लगाये गये। शनिवार को दो लाख 75 हजार 123 टीके लगे जिनमें सर्वाधिक एक लाख 90 हजार 999 टीके 18 से 44 के बीच की आयु के लोगों को लगे।

अब तक लगे टीकों में एक करोड़ 99 लाख 43 हजार 524 पहली खुराक जबकि 39 लाख 51 हजार 108 दूसरी खुराक शामिल हैं। गत 26 जून को पहली खुराक के दो लाख 23 हजार 120 जबकि 52 हजार 69 लोगों के दूसरी खुराक लगी। अब तक साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 55 लाख 80 हजार 368 पहली एवं 19 लाख 37 हजार 193 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई हैं। शनिवार को इन आयु के 3864 लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगी जबकि 11 हजार 347 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई।

25 हजार 146 लोगों को दूसरी खुराक लगी

इसी तरह 45 से 59 वर्ष के आयु के 63 लाख 72 हजार 177 लोगों को पहली जबकि 11 लाख 78 हजार 268 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। 26 जून को 45 से 59 आयु वर्ग के 27 हजार 793 लोगों को पहली जबकि 25 हजार 146 लोगों को दूसरी खुराक लगी। गत एक मई से 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के शुरू किए गए टीकाकरण में अब तक 69 लाख आठ हजार 693 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि इस आयु वर्ग के 35 हजार 641 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी हैं। शनिवार को 18 से 44 आयु के एक लाख 90 हजार 999 लोगों के कोरोना टीके की पहली खुराक जबकि 13 हजार 807 लोगों इसकी दूसरी खुराक लगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।