अब तक जिला रोजगार कार्यालय से जारी किया जा चुका 223 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ता | Kaithal News
- यूवाओ का कहना है कि उम्र सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष करे सरकार
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Employment Department Kaithal: बेरोजगारी एक बड़ी समस्या होती जा रही है। रोजगार ने मिलने के कारण युवा विदेशो की तरफ मुंह करने लगे है। हालाँकि प्रदेश सरकार ने नवंबर 2016 में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए सक्षम योजना शुरु की थी, जिसका लाभ जिले के युवा भी ले रहे है। योजना के तहत जनवरी 2025 तक कैथल जिले के 16 हजार युवा सक्षम योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे है। Kaithal News
योजना शुरू होने से दिसम्बर 2024 तक जिले में सक्षम योजना के तहत पंजीकृत हुए युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय कैथल की तरफ से भत्ता और मानदेय राशि के रूप में 223 करोड़ रूपये भत्ता जारी किया जा चूका है। बाहरवी पास युवाओं को करीब 90 करोड़ रुपए, स्नातक पास युवाओं को करीब 69 करोड़ रुपए और स्नातकोत्तर पास यूवाओ को करीब 63 करोड़ रुपए के भत्ते और मानदेय दिए गए है। Kaithal News
योजना के तहत बाहरवी पास कर चुके 38 हजार 96 युवाओ ने अब तक जिला रोजगार कार्यालय में आवेदन किया है जिनमे से 11 हजार 622 युवा स्कीम का लाभ ले रहे है। स्नातक कर चुके 13 हजार 71 युवाओ ने आवेदन किया है और 3472 युवा योजना का फायदा उठा रहे है। स्नातकोत्तर कर चुके 5767 युवाओ ने आवेदन किया है जिनमे से 910 युवा भत्ते का लाभ ले रहे है। कुल 16 हजार युवा योजना का लाभ उठा रहे है।
सक्षम युवा स्कीम के तहत ये मिलता है लाभ | Kaithal News
12वीं पास को 900 रुपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट को 1500 रुपये प्रतिमाह, पोस्ट ग्रेजुएट को तीन हजार रुपये प्रतिमाह। वहीं 100 घंटे काम मिलने के बाद इस योजना के तहत 12वीं पास को 6900 रुपये प्रतिमाह, ग्रेजुएट को 7500 रुपये प्रतिमाह व पोस्ट ग्रेजुएट को नौ हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। इस योजना के तहत प्रार्थी को तीन साल यानी पुराना पंजीकरण के खत्म होने से एक सप्ताह पहले ऑनलाइन पोर्टल पर रिन्यू करवाना होता है। प्रार्थी को 35 वर्ष तक इस योजना का लाभ मिलता है।
सामान्य भत्ता स्कीम
12वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक के पास आउट जिन युवाओं का किसी कारण सक्षम योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं होता उन्हें भी रोजगार विभाग बेरोजगारी भत्ता देता है। इसे सामान्य भत्ता स्कीम भी कहा जाता है। 232 युवा इस सामान्य भत्ता स्कीम का लाभ ले रहे है। इसमें 12वी पास युवाओ को 900 रूपये ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट को 1500 रूपये भत्ते के रूप में दिए जाते है। रोजगार कार्यालय में न्यू रजिस्ट्रेशन के बाद जब तीन साल पूरे हो जाते हैं तो आवेदक को फाइल लगानी पड़ती है। फाइल की क्रॉस वेरिफिकेशन के बाद भत्ता मिलना शुरू होता है। Kaithal News
रोजगार विभाग युवाओं को 35 साल की उम्र तक बेरोजगारी भत्ता देता है। सक्षम योजना में उम्मीदवार हरियाणा के मान्यता प्राप्त शिक्ष्ण संस्थानों से रेगुलर में पास आउट होना चाहिए जबकि सामान्य भत्ता के लिए डिग्री होनी चाहिए चाहे वह किसी भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी से हो | इसमें पहले उम्मीदवार से सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक का ही खाता माँगा जाता था लेकिन अब सरकार ने युवाओ को राहत दी है और उम्मीदवार किसी भी बैंक खाते का प्रयोग कर सकता है
उम्र सीमा बढ़ाकर 40 वर्ष की जाए: युवा
रोजगार की कतार में लगे युवा तीन हजार भत्ता और काम के बदले छह हजार मानदेय पाकर खुश तो हैं, लेकिन युवाओ की कुछ मांगे और समस्याएं है। सक्षम युवाओं का कहना है कि उन्हें हर दो या तीन महीने बाद नहीं बल्कि लगातार काम दिया जाए। इसके अलावा मानदेय और भत्ता जो कई महीने बाद मिलता है उसको हर महीने दिया जाए, ताकि उन्हें अपनी रोजाना की जरूरतों को पूरी करने में दिक्कतें ना आएं। उनकी मांग है कि सरकार इसके लिए उम्र सीमा को 35 से बढ़ाकर 40 साल कर दे और काम के घंटे बढ़ाकर मानदेय को भी दोगुना कर दे, ताकि उनके परिवार को पालन पोषण बढि़या हो सके।
सहायक रोजगार अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि जिले में सक्षम योजना के तहत युवाओं को भत्ता दिया जा रहा है। 16 हजार से अधिक युवा सक्षम योजना का लाभ लेकर भत्ता प्राप्त कर रहे है। समय समय पर युवाओं को गाइडेंस भी दी जाती है। रोज़गार विभाग स्कूलों में करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित करता है ताकि बच्चों के भविष्य को आकार दिया जा सके। इसके अलावा, यह समय-समय पर रोजगार मेले भी आयोजित करता है ताकि बेरोजगारी को कम किया जा सके और बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान किए जा सकें। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– PM E-Bus Seva Yojana: लुधियाना, अमृतसर, जालंधर व पटियाला को मिलेंगी 347 ई-बसें