विश्व में एक दिन में छह लाख से अधिक लोग कोेरोना संक्रमित

Corona In World

वाशिंगटन l वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा बीते एक दिन में विश्वभर में छह लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। (Corona in World) जबकि अब तक 19.44 लाख से अधिक मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ आठ लाख 73 हजार 878 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 44 हजार 561 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.26 करोड़ हो गयी है

जबकि 3.76 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 79 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 11 हजार 294 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,51,327 हो गया है।

  • ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 81.31 लाख से ज्यादा हो गयी है
  • जबकि इस महामारी से 2.03 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • रूस में कोरोना से संक्रमित की संख्या 33.89 लाख हो गयी है, 61,389 लोगों की मौत हो गई है।
  • ब्रिटेन में 31.27 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 82,096 लोगों की मौत हुई है।

फ्रांस में 28.44 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 68,197 मरीजों की मौत हाे चुकी है। (Corona in World)

  • तुर्की में अब तक 23.36 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, तथा 22,981 लाेगों की मौत हुई है।
  • इटली में अब तक 22.89 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, 79,203 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • स्पेन में इस महामारी से अब तक 21.11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं l

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।