एम्स की टेली यूरोलॉजी सेवा का 1600 से अधिक रोगियों ने उठाया लाभ

Dehradun News
Dehradun News: एम्स की टेली यूरोलॉजी सेवा का 1600 से अधिक रोगियों ने उठाया लाभ

देहरादून (एजेंसी)। Dehradun News: उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के यूरोलॉजी विभाग ने अपनी टेली यूरोलॉजी सेवा के माध्यम से रोगियों की देखभाल में नए मानक स्थापित किए हैं। इस सेवा से विभाग ने पिछले चार महीनों के दौरान, 1600 से अधिक रोगियों को न केवल, स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध करवाया, अपितु बड़ी संख्या में रोगियों को स्टेंट प्रबन्धन के लिए भी प्रेरित किया है। विभाग के हेड और सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि यह सेवा एक अगस्त, 2024 को शुरू की गयी थी। Dehradun News

तब से तकरीबन 1600 से अधिक रोगियों को इसका लाभ मिल चुका है। उन्होंने बताया कि इस सेवा से स्टेंट का समय पर प्रबंधन, सर्जरी के लिए डेट लेना, सर्जरी के बाद व्यापक फॉलो-अप देखभाल, जैसे यूरोलॉजिकल कैंसर सम्बंधित बीमारियां, महिलाओं की पेशाब रोग से सम्बंधित समस्याएं, रीनल ट्रांसप्लांट, ए. वी. फिस्टुला और फियोकोमोसाइटोमो) आदि से संबन्धित समस्याओं पर चिकित्सीय परामर्श रोगी नियमित रूप से रहे हैं। इसके अलावा, फोन द्वारा हिस्टो पैथोलॉजी रिपोर्ट की जानकारी उपलब्ध करवाना, मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रीटमेंट का समन्वय और त्वरित पूछताछ व समाधान आदि जानकारियां उपलब्ध करवाया जा रहा है। Dehradun News

डॉ. मित्तल ने बताया कि इस सेवा की उपयोगिता को देखते हुए यूरोलॉजी विभाग शीघ्र ही इसका विस्तार करने जा रहा है। ताकि अधिकाधिक रोगी इसका लाभ उठा सकें। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने टेली यूरोलॉजी सेवा को बहुलाभकारी बताया। उन्होंने बताया कि यह सेवा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के मध्य संचालित होती है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए विभाग द्वारा 8126542780 फोन नम्बर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. ए. के. मंडल, डॉ. अंकुर मित्तल, डॉ. विकास पंवार, डॉ. दिलीप कुमार के अलावा, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स और एसएनओ दीपेश स्वामी आदि इस नम्बर पर फोन करने वाले प्रत्येक मूत्र रोगी को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श देते हैं। Dehradun News

यह भी पढ़ें:– जल्द बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया भवन: विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here