इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की आधी से अधिक आबादी अफगानिस्तान में तालिबान शासन के पक्ष में है। शोध संगठन गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन से संबद्ध गैलप पाकिस्तान के एक सर्वेक्षण में इस तथ्य का खुलासा हुआ है। सर्वेक्षण के तहत 2400 से अधिक लोगों से तत्संबंध में राय ली गई और उनसे पूछा गया कि क्या आप अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन से खुश हैं? निष्कर्ष के मुताबिक तालिबान शासन को लेकर 55 प्रतिशत पाकिस्तानियों ने कहा कि वे खुश हैं और 25 प्रतिशत लोगों ने नाखुशी जतायी जबकि 20 प्रतिशत ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।
प्रांत-वार विश्लेषण में पाया गया कि तालिबान सरकार के लिए सबसे अधिक समर्थन खैबर-पख्तूनख्वा के 65 प्रतिशत लोगों ने जताया। इसके बाद बलूचिस्तान से 55 फीसदी और पंजाब एवं सिंध से 54 फीसदी लोगों ने इसके पक्ष में अपनी राय जाहिर की। शहरी आबादी में 59 प्रतिशत तालिबान सरकार के गठन के पक्ष में अपना मंतव्य रखा जबकि 20 प्रतिशत ने कहा कि वे इससे नाखुश हैं। वहीं ग्रामीण आबादी में 53 प्रतिशत लोग पक्ष और 28 प्रतिशत विरोध में रहे। सर्वेक्षण में शामिल 58 प्रतिशत पुरुष और 36 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन से खुश हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।