सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। किल्लियांवाली में दो गुटों में हुए आपसी झगड़े में रेलवे (Railway) कर्मचारियों सहित आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार किल्लियांवाली रोड रेलवे फाटक पर तैनात कौशल पुत्र रामेश्वर दास गत रात्रि फाटक पर ड्यूटी कर रहा था तो इसी दौरान उसने वहां से गुजरने वाले सैदांवाली निवासी किसान अनिल कुमार पुत्र चेतराम को उसके ट्रैक्टर के पीछे लगे कृषि औजार से रेल पटड़ी को हो रहे नुकसान के चलते रोकने पर उक्त किसान ने उससे मारपीट की। Abohar News
कौशल ने बताया कि इसके बाद उक्त किसान अपने कुछ साथियों सहित वहां पर आया और उसे व रेलवे कर्मचारी बाबू को जबरन उठाकर अपने गांव ले गए और वहां पर उनसे जमकर मारपीट की। इसकी सूचना अन्य रेलवे कर्मचारियों को मिलने पर पंजाब पुलिस व रेलवे पुलिस ने मौके पर पहंचकर उन्हें चंगुल से छुड़वाया। इस दौरान रेलवे कर्मचारी शमशेर व संजय भी घायल हो गए। Abohar News
इधर दूसरे पक्ष के घायल अनिल कुमार के पिता चेतराम ने बताया कि उसका बेटा बीती रात रेलवे लाईनों से ट्रैक्टर लेकर आ रहा था तो उक्त कर्मचारियों ने उससे हाथापाई की और इसके बाद उक्त रेलवे कर्मचारी अन्य विभागीय कर्मचारियों और पुलिस को उनके घर लेकर आया और उसके बेटे से बुरी तरह से मारपीट की जब उसने और उसकी पत्नी दयावंती ने अपने बेटे को बचाना चाहा तो उन्हें भी बुरी तरह से घायल कर दिया। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और यहां पर अनिल कुमार व कौशल की हालत को गंभीर देखते हुए रैफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:– खोसा यूनियन के पदाधिकारियों ने ने पानी चोरी के लगाई पाइपें पकड़ी