आधा दर्जन से अधिक पड़ोसियों ने घर में घुसकर अकेली महिला पर किया जानलेवा हमला

Bulandshahr News
Bulandshahr News : आधा दर्जन से अधिक पड़ोसियों ने घर में घुसकर अकेली महिला पर किया जानलेवा हमला

घायल की जिला अस्पताल में मौत मृतका के भाई ने कराया आठ के खिलाफ मामला दर्ज

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: ग्राम चाखला थाना जहांँगीराबाद में गुरुवार की दोपहर आधा दर्जन से अधिक स्त्री पुरुषों ने पड़ोसी घर में घुस कर अकेली महिला पर लाठी डंडों से हमला बोल कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला को मरणासन्न अवस्था में छोड़ हमलावर भाग खड़े हुए। महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मृतका के भाई ने पांच महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। मामला दर्ज कर पुलिस ने नामजदों को तलाशा सभी अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे।

औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बालका निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह की बहिन छाया राघव का विवाह 22 वर्ष पूर्व जहांँगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चाखला में नरेश राघव के साथ हुआ था। छाया अपने एडवोकेट पति व बच्चों के साथ इलाहाबाद रहती थी। लगभग छः माह से वह अपने सुसराल में मकान बनवा रही थी। गुरुवार की दोपहर छाया अपने मकान की छत पर तराई कर रही थी नीचे उन्ही के खाली प्लाट में पड़ोसियों की मक्का सूख रही थी ।तराई करते समय कुछ पानी की बूंदें सूख रही मक्का पर जा गिरिं। इस पर पड़ोसी महिलाओं ने छाया के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

छाया ने अपनी जगह से मक्का हटाने की बात कही तो पड़ोसियों ने उसके घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। महिला को मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर हमलावर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल छाया ने अपने गांव बालका में फोन करके अपने भाई को सूचना दी। भाई ने गांव में पहुंँच कर बेहोश छाया को जिला अस्पताल बुलन्दशहर में भर्ती कराया। शुक्रवार सुबह छाया ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। ग्राम चाखला में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। Bulandshahr News

मृतका के भाई देवेन्द्र ने जहांँगीराबाद थाने पर पुलिस को लिखित तहरीर देकर आठ लोगों को नामजद कराया। पुलिस ने रानी, कलुआ, अरविंद, सविता,मधु, विजय प्रताप कमलेश और गीता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैथाना प्रभारी महेंन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सभी नामजद फरार हैं। शीध्र ही अभियुक्तों को बंदी बनाकर जेल भेज दिया जाएगा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– नशा व भ्रष्टाचार मुक्त पिहोवा बनाना मेरा संकल्प: हरमनदीप विर्क