राजस्थान में चार सौ से अधिक नये मामले सामने आये

Sirsa News
Coronavirus

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है और आज सुबह चार सौ से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या तीस हजार के पास पहुंच गई वहीं चार और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी 560 के पार पहुंच गया। चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 401 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हजार 853 हो गई वहीं इससे जोधपुर में चार लोगों की मौत होने से प्रदेश में मृतकों की संख्या भी बढ़कर 563 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 103 अलवर जिले में सामने आये हैं। इसके अलावा अजमेर 81, जयपुर में 65, जालोर 53, बाड़मेर 29, नागौर 27, कोटा 15, जैसलमेर आठ, झालावाड़ सात, सवाईमाधोपुर चार, झुंझनूं तीन एवं बूंदी में एक नया मामला सामने आया है।

Corona

नये मामलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पांच जवान भी शामिल हैं। इससे बीएसएफ के संक्रमित जवानों का आंकड़ा 59 पहुंच गया। हालांकि इनमें 52 जवान स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4386, अलवर 1805, अजमेर में 1182, जालोर 884, बाडमेर 956, नागौर 1105, कोटा 1043, जैसलमेर 134, झालावाड़ 411, सवाईमाधोपुर 157, झुंझुनूं 500 एवं बूंदी में 37 पहुंच गई। राज्य में सर्वाधिक कोरोना के 4654 मामले जोधपुर जिले में सामने आ चुके हैं जबकि सबसे कम 37 माममले बूंदी जिले में हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 12 लाख 31 हजार 760 सैंपल लिए गए जिनमें 11 लाख 95 हजार 328 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई। अब तक 21 हजार 866 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 21094 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में अब 7406 एक्टिव मामले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।