बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली। विश्व में अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग जानलेवा कोरोना विषाणु के गले का निवाला बन चुके हैं जबकि इसके संक्रमितों का आंकड़ा 84.64 लाख से अधिक हो गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक Coronavirus से दुनिया भर में अब तक 84,64,729 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,53,290 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
अमेरिका में कोरोना से अब तक 21,89,056 लोग संक्रमित | Coronavirus
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 13,586 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 3,80,532 हो गई है। इसी अवधि में 336 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,573 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,63,248 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,04,711 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 21,89,056 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,18,421 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 9,78,142 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 47,748 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 5,60,321 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7650 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,01,935 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,373 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।