नाभा पुलिस ने गांव रोहटी छन्ना में चलाया तलाशी अभियान
नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Nabha News: बुधवार सुबह पटियाला के एसपी (डी) व डीएसपी नाभा मनदीप कौर के नेतृत्व में पुलिस ने गांव रोहटी छन्ना में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि नाभा का गांव रोहटी छन्ना मौजूदा समय में नशे का बड़ा हब के तौर पर जाना जाता है। पुलिस पार्टी ने घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाया व कई वाहनों को गलत नम्बर लगाए जाने के हवाले से जब्त किया। Patiala News
आज के तलाशी अभियान में पुलिस पार्टी के उच्च अधिकारियों सहित लगभग 130 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें महिला पुलिस भी शामिल थी। उपरोक्त जानकारी कीपुष्टि करते हलका नाभा की महिला डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि यह सही है कि आज पुलिस पार्टी ने नशे के हब्ब के तौर पर मशहूर हुए नाभा के गांव रोहटी छन्ना में तलाशी अभियान चलाया है। उन्होेंने कहा कि इस दौरान किसी भी घर में कोई पुरूष नहीं पाया गया व महिलाएं अपने घरों को ताले लगाकर बैठी मिली। उन्होंने अंदेशा जताया कि नशे के इन कारोबारियों को शायद पुलिस की रेड की जानकारी हो गई थी। डीएसपी ने बताया कि आज के तलाशी अभियान में काफी सामग्र्री बरामद की गई है। Patiala News
जिसमें ड्रग मनी सहित लगभग एक दर्जन एक्टिवा, एक थार, एक वरना कार व दो इन्फील्ड बाईक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी वाहनों पर गलत नम्बर लगाए गए थे, जिस कारण इस संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता कि नशा सप्लाई करने के लिए इन वाहनों का प्रयोग किया गया हो। बरामद नशे की पुष्टि करते डीएसपी ने कहा कि वह फिलहाल नशे की मात्रा के बारे में नहीं बता सकते क्योंकि नशे की खेप की जांच जरूरी है कि यह किस प्रकार का नशा है?
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इन लोगों की हो गई मौज, मिलेंगे 100-100 के प्लाट, सीएम सैनी किया बड़ा ऐलान