देश में पिछले 24 घंटे में 15220 लोग कोविड मुक्त, 9 हजार से अधिक आए नए केस

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के पिछले 24 घंटों में 15220 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 43654064 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 208.57 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 9,062 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 44,286,256 हो गयी है और देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6194 मामले घटकर 105058 रह गए हैं। यह संक्रमित मामलों का 0.24 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत हो गयी है।

कर्नाटक में मामले घटे

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना महामारी से 30 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 527134 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख 88.10 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 3,64,038 कोविड परीक्षण किए हैं। इस दौरान कर्नाटक में सबसे अधिक 595 सक्रिय मामले घटकर 9880 रह गये है, तथा 1711 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3983536 हो गई है।

तीन मरीजों की और मौत होने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40194 हो गया है। इसके बाद राजस्थान में 455 सक्रिय मामले घटकर 4131 रह गये। इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1288387 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 9596 पर स्थिर है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में 49 सक्रिय मामले घटकर 410 रह गये। यहां इस बीमारी से अब तक 169797 लोग ठीक हो चुके है। यहां मृतकों की संख्या 1967 पर स्थिर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।