Ramgarh Election Result 2024: रामगढ़ मतगणना के दौरान 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

Haryana Nikay Chunav
Haryana Nikay Chunav: चुनावों के सुचारू संचालन में आयोग को दिया जाएगा पूरा सहयोग

Ramgarh By-Election Result 2024: अलवर, (आईएएनएस)। राजस्थान में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है, जोकि अलवर जिले का क्षेत्र है। इसका मतगणना बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में हो रही है, जहां कुल 22 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। Ramgarh Election Result 2024

अलवर जिले की कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई थी। पहले चरण में पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, उसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से मतगणना जारी है। कलेक्टर ने बताया कि मतगणना निर्धारित समय पर शुरू हो गई थी और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। Ramgarh By-Election Result

जिला प्रशासन ने प्रवेश हेतु 3 अलग-अलग गेट बनाए हैं, एक गेट से मीडिया का प्रवेश, दूसरे गेट से विभागीय अधिकारी और तीसरे गेट से प्रत्याशी तथा बूथ एजेंट्स प्रवेश कर रहे हैं। यह सब ऐसा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी के अनुसार ही प्रवेश मिले और कोई गड़बड़ी न हो।

शुक्ला के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर 800 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी ईवीएम मशीनों को लाने और ले जाने के लिए विशेष रूप से तैनात की गई है। इतना ही नहीं स्थिति पर नजर रखने के लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर निगरानी रखी जा सके और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जा सके। Ramgarh Election Result 2024

Election Results 2024 Updates: भाजपा व शिवसेना को बड़ी बढ़त!