पहली बार कोरोना के 75 हजार से अधिक नये मामले, सक्रिय मामलों में बड़ी वृद्धि

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के एक दिन में 75 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार हो गयी है तथा इस दौरान संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने से सक्रिय मामले 18 हजार से अधिक बढ़ गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 75,760 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 33,10,235 हो गया। कोरोना मरीजों की संख्या में हुई यह रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Corona cases in Rajasthan exceeded 64 thousand and the number of dead reached nine hundred

इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे जबकि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल 22 अगस्त को दर्ज किया गया था। उस दिन भारत में 70,488 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। पिछले 24 घंटों के दौरान 56,013 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 25,23,772 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामलों में 18,724 की वृद्धि हुई है और इनकी संख्या 7,25,991 हो गयी है।

देश के केवल आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1023 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 60,472 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.93 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.24 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.83 प्रतिशत है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,956 बढ़कर 1,73,195 हो गयी तथा 295 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,089 हो गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।