कोरोना की नई लहर हुई विकराल, 72 हजार से ज्यादा आए नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है और ए 72 हजार की संख्या को पार कर चुके हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आए और इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,22,21,665 हो गयी है। इस दौरान 40,385 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,14,72,462 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

सक्रिय मामले 27,763 और बढ़ कर 5,80,329 पहुंच गए हैं। इसी अवधि में 459 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,959 हो गयी है। देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.87 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.74 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान साढ़े 39 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों में 14,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

मराठवाड़ा में कोरोना के रिकॉर्ड पांच हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 5009 नए मामले दर्ज किए और 76 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से नांदेल महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1079 नए मामले सामने आए और 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद औरंगाबाद 1542 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई।

बीड में 325 नए मामले सामने आए तथा नौ मरीज की मौत हुयी। जालना में 532 नए मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। लातूर में 606 नए मामले आए और पांच व्यक्ति की मौत हो गई, परभणी में 494 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई।हिंगोली में 174 नए मामले सामने आए तथा छह व्यक्ति की मौत, वहीं उस्मानाबाद में 253 नए मामले सामने आए तथा दो मरीजों की मौत हुयी।

उज्जैन में मिले कोरोना के 86 नए मामले

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस कोविड़ 19 के 86 नए संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1111 प्राप्त सैंपल में से 86 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के है। जिले में अभी तक 6361 पॉजिटिव मिले हैं जबकि इनमें से 5476 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई और 776 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 97 हजार 84 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।