ब्राजील में कोरोना से 70000 से ज्यादा लोगों की मौत

Corona in Brazil

ब्यूनस आयर्स। ब्राजील में पिछले 24 घंटा में कोरोना वायरस से 1214 लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 70398 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान 45048 नए मामले आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1800827 हो गयी है। इस बीच हालांकि दस लाख से ज्यादा मरीज इस बीमारी से स्वस्थ्य भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 42619 नए मामले सामने आए थे और 1220 लोगों की मौत हुई थी।

Corona increased tension, ten new cases occurred for the third consecutive day

उल्लेखनीय है कि ब्राजील अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश हैं जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना के 31 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गत 11 मार्च को इसे वैश्विक महामारी घोषित किया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।