UP Police Admit Card 2024: पुलिस भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी का ये बड़ा ऐलान!

Uttar Pradesh News
मुख्यमंत्री योगी ने दिए अधिकारियों को ये सख्त निर्देश! हरकत में आए अधिकारी

UP Police Admit Card 2024: अंबेडकर नगर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में 60 हजार से अधिक नौजवानों का अवसर मिलेगा, जिसमें 20 प्रतिशत बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी। योगी ने कटेहरी स्थित स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्रदेश में 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त को पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, जिसमें हर जिले के युवा को इस पूर्ण पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। UP Police Recruitment

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी, जो प्रदेश की सड़कों पर उतर कर शोहदों का सही इलाज करेंगी। अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

वो समय गया, जब प्रदेश में चाचा-भतीजा की गैंग वसूली करने निकलती थी। अब तो जो भी ऐसा करेगा उनकी संपत्ति जब्त कराकर जरूरतमंद में बंटवा दी जाएगी। प्रदेश में किसी बेईमान को, अपराधी को और अराजकता को बढ़ावा देने वाले तत्वों को छूट नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम में कुल 2,500 युवाओं को प्रशस्ति पत्र, 5,100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व कुल 211 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। UP Police Recruitment

Raksha Bandhan 2024 : रक्षाबंधन पर सरकार ने किया महिलाओं के लिए ये खास ऐलान!