वाशिंगटन l वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) के विश्वभर में अब तक दर्ज किये गए कुल 21,815,984 मामलों में से 50 प्रतिशत से अधिक 11,44,4806 मामले भारत,अमेरिका और ब्राज़ील में दर्ज किये गए हैं। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और मेक्सिको तीसरे स्थान पर है तथा भारत इस मामले में चौथे नंबर पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 21,815,984 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 772,856 लोगों की मृत्यु हुई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,437,573 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 170,493 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,359,570 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 108,536 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 55,079 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 27,02,743 हो गयी है। वहीं इस दौरान 876 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 51,797 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 19,77,779 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 673,166 हो गए हैं। रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 925,558 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,707 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।