कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी में 50 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति मिली

Income Tax Raid

इंदौर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक व्यावसायिक समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई के दौरान 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की अघोषित आय सामने आई है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार विभाग की लगभग एक दर्जन टीम तीन दिनों से कार्रवाई में जुटी हुई हैं। अब तक 12 बैंक लॉकर, 100 से ज्यादा बैंक खाते, एक करोड़ रुपयों से अधिक की नगदी और सोने-चांदी के आभूषण मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि अब तक 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की अघोषित आय सामने आई है। बैंक लॉकर से जमीनों में निवेश संबंधी कागजात मिले हैं। लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की गई। अनुमान है कि कार्रवाई आगामी एक दो दिनों तक जारी रहेगी। व्यावसायिक समूह मुख्य रूप से ‘रीयल ईस्टेट’ कारोबार से जुड़ा हुआ है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।