कोरोना के 48 हजार नए मामले, 550 की मौत (Coronavirus)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान (Coronavirus) कोरोना वायरस (कोविड-19) के करीब 48 हजार नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 86.84 लाख हो गयी, जबकि 550 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1.28 लाख से ज्यादा हो गया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बुधवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 47,905 नए मामले सामने आए, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले की संख्या करीब 86.84 लाख हो गयी। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1.28 लाख के पार पहुंच गया। इस दौरान 52,718 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद इस संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 80.66 लाख से अधिक हो गयी है। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामले 5,363 घटकर 4,89,294 पर आ गए।
देश में स्वस्थ होने वालों की दर 92.89, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.63 फीसदी रह गयी है। दिल्ली और केरल में संक्रमण के मामले चिंता के विषय बने हुए हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामलों का कल नया रिकॉर्ड बना और 8,593 तथा केरल में 7,007 मामले सामने आए।
देश में अब तक 12 करोड़ से ज्यादा नमूनों का परीक्षण (Coronavirus)
अधिक से अधिक नमूनों की जांच कर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावितों का शीघ्र पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में बुधवार को देश में कुल 11 लाख 93 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई जिससे अब तक की गई जांच का आंकड़ा 12.19 करोड़ के पार तक पहुंच गया। देश में कोरोना का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।