अमेरिका में कोविड-19 से 5.65 लाख से अधिक लोगों की मौत

Coronavirus

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.65 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.14 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,65,283 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,14,95,164 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 51,418 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 25,053 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 60,802 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 49,441 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 34,238 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,896, मिशीगन में 17,817, मैसाचुसेट्स में 17,432 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 25,546 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

ब्राजील में कोविड-19 से 3.65 लाख से अधिक लोगों की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से 3,560 लाेगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,65,444 हो गयी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 73,174 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,46,681 हो गयी है। ब्राजील में स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है और अस्पतालों में स्थिति बेहद खराब है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।