कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, आज फिर 45 हजार से अधिक आए नए मामले

देश में रिकवरी दर घटकर 97.45 फीसदी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर घटकर 97.45 फीसदी हो गई है। देश में गुरुवार को 74 लाख 84 हजार 333 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए और अब तक 67 करोड़ 09 लाख 59 हजार 968 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 03 हजार 289 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 791 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 63 हजार 616 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.22 फीसदी

इसी अवधि में सक्रिय मामले 10,195 बढ़कर तीन लाख 99 हजार 778 पहुंच गए हैं। इस दौरान 366 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,39,895 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.22 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.45 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घटे

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 468 घटकर 54138 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 4755 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,81,985 हो गयी है, जबकि 55 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,551 हो गया है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कोरोना अपडेट राज्य

राष्ट्रीय राजधानी: कोरोना के सक्रिय मामले एक बढ़कर 344 हो गए हैं जबकि अब तक स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 1412413 है और अभी तक इस महामारी से 25082 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल: सक्रिय मामले 10275 बढ़कर 240736 हो गए हैं तथा 21634 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3860248 हो गई है जबकि 188 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21149 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना के सक्रिय मामले 34 घटकर 18404 रह गए हैं। राज्य में 22 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37361 हो गया है। राज्य में अब तक 2896079 मरीज ठीक हो गए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 142 घटकर 16478 रह गयी है तथा 20 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34961 तक पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 2566504 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश: 229 सक्रिय मामले घटकर 14702 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1988101 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13877 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 67 घटकर 8734 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18472 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1522772 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 5809 रह गए हैं, जबकि अब तक 3878 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 649002 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले छह घटकर 385 रह गए हैं। वहीं 990588 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13555 है।

पंजाब: सक्रिय मामले घटकर 353 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583927 हो गयी है जबकि 16435 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 151 रह गए हैं तथा अब तक 815213 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10081 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।

बिहार : कोरोना संक्रमण के एक मामले 90 रह गए हैं तथा अब तक 715984 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9654 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।