43 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना काे दी मात, रिकवरी दर हुई 93.27 फीसदी

Corona Recovery Rate

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है तथा 43 हजार से अधिक और मरीजों के ठीक होने के साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 93.27 फीसदी हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 30,548 नये मामले सामने आने से इसके संक्रमितों की संख्या 88.45 लाख हो गयी है , वहीं सक्रिय मामले 13,738 कम होकर 4,65,478 हो गये। इस अवधि में 43,851 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.49 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 435 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,070 हो गया है।

यह भी पढ़े – लोकतंत्र की विशेषता और आधारशिला है फ्री प्रेस : जावड़ेकर

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.27, सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.26 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.47 रह गयी है। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 581 कम होकर 85,889 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,974 हो गया है। राज्य में अब तक 16.15 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 819 मामलों की कमी आने से यह संख्या घटकर 27165 रह गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,529 तक पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.22 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 1098 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 18,659 हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 6868 लोगों की मौत हुई है और 8.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 400 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 22,967 हो गई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।