वाशिंगटन। भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। दुनियाभर में अब तक 41 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस अब तक 58 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुका चुका है। दुनिया भर में बीते 28 दिन में कोरोना वायरस महामारी के आठ करोड़ 38 लाख 48 हजार 201 नये मामले सामने आये और इसी दौरान कुल दो लाख 71 हजार 896 मौतें हुई हैं। इसी के साथ कुल मामलों और मौतों की संख्या इस वक्त क्रमश: 41,16,79,785 और 5,815,376 है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक विश्व भर में कुल 10,197,054,567 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,77,39,880 और अब तक कुल 9,19,696 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर फ्रांस है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,18,51,747 है और यहां अब तक 1,35,802 महामारी से अपनी जान गंवा दी थी। फ्रांस में पिछले 28 दिनों के दौरान 77,59,797 | नये मामले सामने आये हैं जबकि 7,836 और मरीजों की मौत हो गयी। वहीं, भारत है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 4,26,65,534 हो गई है। देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 4,26,65,534 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 346 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,09,011 हो गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।