-
60,682 एकड़ में कपास की फसलें हो चुकी बर्बाद, किसानों की बढ़ी मुश्किलें
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। हिसार में बारिश के कारण 40 से ज्यादा गांवों में जलभराव है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कुछ दिनों पहले अपने दौरे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक पंप सेट लगाकर पानी नहरों में डालने के निर्देश दिए थे, परंतु अभी तक खेतों से पानी नहीं निकला। इस जलभराव के कारण कपास की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। हिसार में 3 लाख 39 हजार 980 एकड़ में कपास की बिजाई हुई है। बारिश के कारण जलभराव से करीब 60,682 एकड़ में कपास की फसल को नुकसान हुआ है।
इसमें सबसे अधिक नारनौंद, हांसी और बास का एरिया है। कृषि विभाग के सर्वे अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान नारनौंद एरिया में हुआ है, जबकि अग्रोहा और उकलाना में नुकसान नहीं हुआ। कृषि विभाग की रिपोर्ट अनुसार 76 से 100 प्रतिशत कपास को नुकसान केवल 250 एकड़ में है। हालांकि सरकार ने 5 अगस्त से गिरदावरी करने के आदेश जारी किए है। किसानों ने एक बार फिर सरकार से मद्द की गुहार लगाते हुए आर्थिक सहायता मांगी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।